नई दिल्‍ली I त्‍योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. दरअसल, आरबीआई के मॉनिटरिंग पॉलिसी कमिटी (एमपीसी) बैठक के नतीजे शुक्रवार यानी आज (4 अक्‍टूबर ) आने वाले हैं. ऐसी उम्मीद है कि गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली यह कमिटी सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए रेपो रेट में एक और कटौती कर सकती है.

कितनी हो सकती है कटौती?

जानकारों के मुताबिक, इस बार 25 से 35 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो लगातार पांचवीं बार होगा जब रेपो रेट के मोर्चे पर राहत मिलेगी.  यहां बता दें कि इस बार रेपो रेट कटौती का ग्राहकों को तुरंत फायदा मिलने की उम्‍मीद है. दरअसल, आरबीआई ने सभी बैंकों को होम लोन, पर्सनल लोन और एमएसएमई सेक्टर को सभी नए फ्लोटिंग रेट वाले लोन को रेपो दर सहित बाहरी मानकों से जोड़ने का निर्देश दिया है. इससे रेपो रेट में कटौती का लाभ कर्ज लेने वाले उपभोक्ताओं तक जल्दी पहुंच सकेगा.

आरबीआई गवर्नर दे चुके हैं संकेत

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्‍तिकांत दास पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि महंगाई दर में कमी को देखते हुए रेपो रेट में नरमी की गुंजाइश बनी हुई है. बीते दिनों शक्‍तिकांत दास ने कहा कि कंपनी टैक्‍स में कटौती के साथ विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी रेट में कटौती को देखते हुए सरकार के लिए राजकोषीय गुंजाइश सीमित है. ऐसे में उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए रेपो रेट पर राहत दे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours