नई दिल्ली. लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुभाष चोपड़ा को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है वहीं, बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद को राज्य के कैंपेन कमिटी का चीफ बनाया गया है। पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन के बाद से ही यह पद खाली चल रहा था। दिल्ली कांग्रेस का चीफ बनने के लिए कई नेताओं ने दावा किया था लेकिन अंत में सोनिया ने सुभाष चोपड़ा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अध्यक्ष बनाया।

सोनिया गांधी ने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद को डीपीसीसी की प्रचार समिति का चेयरमैन चुना है। आजाद को यह जिम्मेदारी ऐसे समय में दी गई है जब भारतीय युवा कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी को संदेश भेजकर आजाद या किसी अन्य 'बाहरी' नेता को डीपीसीसी का अध्यक्ष नहीं बनाने और किसी युवा चेहरे को कैंपेन चीफ बनाने का आग्रह किया था।

कांग्रसे की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुभाष चोपड़ा को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी (डीपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। कीर्ति आजाद को डीपीसीसी की प्रचार समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।'

72 वर्षीय चोपड़ा पहले भी 1998 से 2003 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं। वह 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं। उन्होंने जून 2003 से दिसंबर 2003 तक दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष की भूमिका निभाई। चोपड़ा की नियुक्ति का स्वागत करते हुए दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ ने कहा, ‘सोनिया जी का फैसले का हम स्वागत करते हैं। चोपड़ा जी एक वरिष्ठ नेता हैं और उनके पास संगठन का लंबा अनुभव है। उम्मीद है कि उनके अध्यक्ष बनने से पार्टी मजबूत होगी।’

आजाद ने यह जिम्मेदारी मिलने पर कहा, ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी जी का मैं सादर आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे दिल्ली के चुनाव के लिए प्रचार कमेटी का अध्यक्ष चुना है मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोडूंगा। साथ ही सभी दिल्लीवासियों को अपना साधुवाद देता हूं।’
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours