दुबई: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का फाइनल बहुत विवादित रहा था। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया वो फाइनल मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर तक गया और सुपर ओवर भी टाई होने के बाद बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था। इसको लेकर काफी विवाद उठा था और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को दुनिया भर से समर्थन भी मिला। हालांकि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला ले लिया है। आईसीसी ने बड़े टूर्नामेंटों के लिए सुपर ओवर के नियम में बदलाव कर दिया है।
आईसीसी को इस विवादित नियम के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। आईसीसी ने अब नियमों में बदलाव किया है जिसके मुताबिक अगर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर में भी दोनों टीमें बराबर रन बनाती है तो फिर से सुपर ओवर होगा। सुपर ओवर तब तक होगा जब तक कोई एक टीम विजेता नहीं बन जाती।
आईसीसी की बोर्ड की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया, ‘आईसीसी क्रिकेट समिति, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईसी) की समिति की सिफारिश के बाद यह सहमति बनीं की सुपर ओवर का उपयोग आईसीसी के मैचों में जारी रहेगा और इसे तब तक किया जाएगा जब तक टूर्नामेंट का परिणाम स्पष्ट तरीके से नहीं निकल जाए।
इस मामले में क्रिकेट समिति और सीईसी दोनों सहमत थे कि खेल को रोमांचक और आकर्षक बनाने के लिए एकदिवसीय और टी20 विश्व कप के सभी मैचों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। बयान के मुताबिक, ‘ग्रुप स्तर पर अगर सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई रहता है तो उसे टाई माना जाएगा लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में सुपर ओवर तब तक कराया जाएगा जब तक एक टीम ज्यादा रन नहीं बना लेती।’
जाहिर तौर पर न्यूजीलैंड ने विश्व चैंपियन बनने का बड़ा मौका गंवा दिया लेकिन आने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 और अन्य बड़े टूर्नामेंटों में अब टीमों को फाइनल में ये चिंता नहीं करनी होगी कि वे बाउंड्री की संख्या को हमेशा विरोधी से ज्यादा रखें।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours