मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते मृतकों का आंकड़ा गुरुवार को 4 पहुंच गया. कोरोना वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र मे आज एक महिला ने दम तोड़ दिया। भारत मे कोरोना वायरस से यह 15वीं मौत है , मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 24 मार्च को एक महिला की मौत हुई थी. गुरुवार को आई उनकी रिपोर्ट में सामने आया कि वह Covid-19 पॉजिटिव थीं. वहीं राज्य में गुरुवार को ही 2 नये मामले की पुष्टि हुई है. अब तक राज्य में 124 लोग कोरोना से पीड़ित पाये गये हैं. जिसमें 1 मरीज रिकवर हुआ है.स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि' महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हुई.'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours