नई दिल्ली I कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत में जंग लगातार जारी है. 25 मार्च से ही देश में लॉकडाउन लागू है और सख्ती के साथ लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. इस बीच आज यानी 20 अप्रैल से कुछ राज्यों, जिलों में लॉकडाउन को लेकर राहत दी गई हैं, जिसमें जरूरी क्षेत्र से जुड़े कामकाज में छूट के अलावा कुछ हद तक सरकारी कामकाज शुरू किया गया है.
लेकिन ऐसा नहीं है कि 20 अप्रैल से हर इलाके में छूट है और जो चीज़ें लॉकडाउन में बंद थीं, अब वह खुल जाएंगी. अभी भी लॉकडाउन की वजह से काफी हदतक सबकुछ बंद ही रहेगा. जो सर्विस अभी भी लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से बंद रहेंगी, उनपर एक नज़र डालिए...
• पैसेंजर ट्रेन सर्विस
. विमान सेवा
• सड़क पर सामान्य वाहनों की आवाजाही
• स्कूल-कॉलेज-कोचिंग सेंटर
• औद्योगिक गतिविधि (जिन्हें छूट नहीं दी गई है)
• होटल सर्विस (जिन्हें छूट नहीं दी गई है)
• सिनेमा हॉल
• मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्तरां में बैठकर खाना
• राजनीतिक-सामाजिक-खेल से जुड़े कोई भी कार्यक्रम पर रोक
• धार्मिक कार्यक्रम पर रोक, धार्मिक स्थल बंद
सरकार ने कुछ ही क्षेत्रों में दी है छूट
गौरतलब है कि पिछले काफी लंबे वक्त से लॉकडाउन लागू होने की वजह से आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से रुक गई थीं. इस बीच बैसाखी के बाद फसल काटने की प्रक्रिया शुरू हुई तो सरकार की ओर से किसानों को ध्यान में रखते हुए काफी राहत देने का ऐलान किया गया, साथ ही कुछ अन्य क्षेत्रों में छूट दी गई.
सोमवार से किसान-मजदूरों को खेती के लिए छूट है, खेती से जुड़ी दुकानें खुल पाएंगी, सरकारी दफ्तरों में 33 फीसदी तक स्टाफ रह पाएगा, मजदूर सिर्फ एक ही राज्य में रहकर इधर-उधर काम के लिए जा सकेंगे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours