नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार तेज गति से बढ़ती जा रही है. इस समय देश में कोरोना वायरस के 5734 मरीज हैं और इसमें से 166 लोगों की मौत हो चुकी है. 473 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं.
बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत
बीते 24 घंटे में देश के अलग-अलग हिस्सों से 540 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और इन्हीं 24 घंटों के दौरान 17 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है. इनमें से 5095 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 166 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक 473 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 540 नए केस और 17 मौत हुई हैं.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं और यहां 1135 लोग कोरोनो वायरस से पीड़ित हैं. यहां 72 लोगों की मौत हो चुकी है और 117 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु में हैं और यहां 738 मामले हैं. 21 लोग इस बीमारी के प्रकोप से मुक्त हो चुके हैं और 8 लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं.
दिल्ली में कोरोना के 669 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में 669 मामले कोरोना वायरस के हैं. यहां 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 21 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
तेलंगाना में 427 मामले
तेलंगाना में अब तक कोरोना वायरस के 427 मामले सामने आ चुके हैं और यहां 7 लोगों इस बीमारी की वजह से दम तोड़ चुके हैं. यहां 35 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours