नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए अब दिल्ली सरकार ने राजधानी में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना वायरस के 20 हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है. सील की हुई जगहों पर डोर टू डोर सप्लाई होगी.

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ''मास्क पहनने से कोरोना वायरस के प्रसार को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि किसी को भी घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. क्लॉथ मास्क भी प्रयोग किए जा सकते हैं.''

केजरीवाल ने आगे लिखा कि ''दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को सैलरी के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी ख़र्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा. रेवेन्यू की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी.''
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours