नई दिल्ली. कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार हरसंभव कदम उठा रही है. अब सरकार ने COVID-19 को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु नाम का एक ऐप लॉन्च किया है. सरकार का मकसद इस ऐप के जरिए यूजर्स की मदद करना है ताकि वे यह जान सकें कि क्या वे कोरोना से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं या नहीं. यूजर्स के स्मार्टफोन के लोकेशन डाटा और ब्लूटूथ के इस्तेमाल से संक्रमण का पता लगाया जाएगा.

ऐसे करेगा काम
आरोग्य सेतु ऐप आपके स्मार्टफोन के लोकेशन डाटा और ब्लूटूथ से पता लगाएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं या नहीं. लोकेशन डाटा का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाएगा कि व्यक्ति वास्तव में कहां है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आपको बताएगा कि क्या आप संक्रमित व्यक्ति से 6 फीट के भीतर हैं.


इसके अलावा, आरोग्य सेतु ऐप आपको कोरोनो वायरस से कैसे बचाएगा, इसकी टिप्स भी देता है. अगर आप COVID-19 से संक्रमित हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो ऐप आपके डाटा को सरकार के साथ साझा करता है.


हालांकि, ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में यह जोड़ा गया है कि यूजर्स का डाटा थर्ड-पार्टी से साझा नहीं किया गया है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours