नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन के बावजूद भी देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 5611 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 140 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक एक लाख 6 हजार 750 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3303 लोगों की मौत हो चुकी है. 42हजार 298 लोग ठीक भी हुए हैं. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.
किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1325, गुजरात में 719, मध्य प्रदेश में 258, पश्चिम बंगाल में 250, राजस्थान में 143, दिल्ली में 168, उत्तर प्रदेश में 123, आंध्र प्रदेश में 52, तमिलनाडु में 84, तेलंगाना में 38, कर्नाटक में 40, पंजाब में 38, जम्मू-कश्मीर में 17, हरियाणा में 14, बिहार में 9, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 5, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, असम में 4, और मेघालय में एक मौत हुई है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours