मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर लोकल ट्रेन में यात्रा और खास सुविधाओं से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं. गुरुवार को यह फैसला लिया गया है कि 18 साल से कम उम्र के स्कूल-कॉलेज के छात्र भी मुंबई में लोकल ट्रेन में सफर कर सकेंगे. इससे पहले केवल पूरी तरह टीकाकरण करा चुके लोगों को ही यात्रा की अनुमति थी. फिलहाल, देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ वैक्सीन दी जा रही है.

कहा जा रहा है कि सरकार ने यह कदम मुंबई में स्कूल-कॉलेज जल्दी खोलने के लिहाज से उठाया है. इसमें खासतौर से जूनियर कॉलेज के छात्रों को शामिल किया गया है, ताकि वे व्यक्तिगत रूप से कक्षाओं में शामिल हो सकें. टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीन के दोनों डोज हासिल कर चुके लोगों के अलावा, जो लोग किसी खास स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वे वैक्सीन नहीं ले सकते, वे भी डॉक्टर का सर्टिफिकेट दिखाने पर सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours