मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई, जबकि संक्रमण के 367 नए मामले सामने आए हैं. ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने यह जानकारी दी. पिछले साल मार्च में महामारी शुरू के बाद से यह पहली बार है जब देश की आर्थिक राजधानी में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई है.

भारत में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद से महाराष्ट्र में पिछले महीनों में संक्रमण के मामले लगातार बने रहे थे. ऐसे में मुंबई से आई यह खबर काफी राहत भरी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 1715 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 65,91,697 हो गए हैं. राज्य में संक्रमण से 29 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,39,789 हो गई है.

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2680 रोगी संक्रमण से ठीक हुए हैं जिससे अब तक 64,19,678 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य में ठीक होने की दर 97.39 फीसदी है और मृतक दर 2.12 फीसदी है. रविवार को 1,10,465 लोगों की जांच की गई जिससे राज्य में अभी तक कुल 6,10,20,463 जांच हो चुकी है. महाराष्ट्र में वर्तमान में 28,631 सक्रिय मामले हैं.

ठाणे में कोरोना वायरस के 154 नए मामले

दूसरी ओर, एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 154 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामलों की संख्या 5,63,197 पर पहुंच गई है. अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले शनिवार को सामने आए.

उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या 11,458 पर पहुंच गई. यहां कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 2.03 फीसदी है. पालघर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पर कोविड-19 के कुल 1,37,459 मामले हैं तथा मृतक संख्या 3,279 है.

 

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours