बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बांग्‍लादेश के 20 जिलों में अल्‍पसंख्‍यक हिंदुओं पर किए गए हमलों में अब तक कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है और 70 अन्‍य घायल हो गए. इस दौरान 70 से ज्यादा पूजा स्‍थलों को निशाना बनाया गया और करीब 20 घरों में आग लगा दी. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए अब तक 71 केस दर्ज किए जा चुके है और 450 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अमेरिका ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगों पर हाल में हुए हमलों की घटनाओं की निंदा की है. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'धर्म चुनने की आजादी, मानवाधिकार है. दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति, फिर चाहे वह किसी भी धर्म या आस्था को मानने वाला हो, उसका अपने अहम पर्व मनाने के लिए सुरक्षित महसूस करना जरूरी है. विदेश मंत्रालय, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगों पर हाल में हुए हमलों की घटनाओं की निंदा करता है.'

अमेरिका में बांग्लादेश के दूतावास के बाहर बांग्लादेशी हिन्दू समुदाय के लोगों ने दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों में की गई तोड़-फोड़ के विरोध में रविवार को प्रदर्शन भी किया था. अमेरिका के हिन्दू अधिकार समूह 'हिन्दूपैक्ट' के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने कहा, 'यह देखना खासतौर पर भयावह है कि नोआखाली में बसे हिन्दुओं पर इस तरह से हमले हो रहे हैं....'

बता दें, हाल में संपन्न दुर्गा पूजा समारोह के दौरान मंदिर में तोड़फोड़ की घटनाओं के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय के विरोध के बीच रविवार देर रात सोशल मीडिया पर कथित ईशनिंदा वाले एक पोस्ट को लेकर बांग्लादेश में भीड़ ने 66 मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और हिंदुओं के कम से कम 20 मकानों में आग लगा दी.

 

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours