नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ विमोचन के बाद विवादों में फंसती नजर आ रही है. अपनी किताब में खुर्शीद ने राम मंदिर-बाबरी विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताया है. साथ ही उन्होंने हिंदुत्ववादियों की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों की ‘जिहादी सोच’ से कर दी है. खुर्शीद की किताब में कांग्रेस के उन नेताओं पर भी सवाल किए गए हैं जो सॉफ्ट हिन्दुत्व की बात करते हैं. इन्हीं मुद्दों खुर्शीद से बातचीत की. राम मंदिर-बाबरी विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सलमान ने लिखा है ‘निश्चित रूप से हिंदुत्व के समर्थक इसे इतिहास में अपने गौरव को उचित मान्यता मिलने के तौर पर देखेंगे. न्याय के संदर्भ सहित जीवन कई खामियों से भरा है, लेकिन हमें आगे बढ़ने के लिए इसके साथ समायोजन करने की जरूरत है, भले ही कुछ लोग फैसले से सहमत नहीं हैं.’

यहां पढ़ें खुर्शीद के इंटरव्यू का संपादित अंश-

  • आपने अपनी किताब में हिंदुत्व को आईएसआईएस और बोको हराम से जोड़ दिया? बीजेपी सवाल खड़े कर रही है…
    किससे जोड़ूं? मुझे बता दें किससे जोड़ूं? मुझे बता दें. मैंने हिंदू धर्म को नहीं जोड़ा, हिंदुत्व को जोड़ा है. हिंदू धर्म का पूरा सम्मान है और मैंने यह कहा है कि हिंदू धर्म और इस्लाम एक साथ जुड़े इस मुल्क में, उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा. वह कहें हिंदुत्व तो बहुत अच्छा है. किसी को कष्ट नहीं देता, किसी को दुख नहीं देता. क्यों नहीं बोलते ऐसा. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संदर्भ में खुर्शीद ने कहा, ‘चिदंबरम का मानना है कि अयोध्या के फैसले में कानूनी नजरिए से कमी है. मेरा मानना है कि इस फैसले में लोगों को जोड़ने की गुंजाइश है .
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours