राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कभी किसी राष्ट्रीय हस्ती का अपमान नहीं किया और बीजेपी के नेताओं पर ऐसा करने तथा इसके लिए माफी नहीं मांगने का आरोप लगाया. पवार ने कहा कि वह मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के लिए ‘स्वराज्य-रक्षक’ (स्वराज्य के रक्षक - स्वतंत्र मराठा राज्य) के उपयोग का समर्थन करते हैं, क्योंकि यह उनकी उपलब्धियों के साथ न्याय करता है.
'छत्रपति संभाजी का करते हैं बहुत सम्मान'
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता पवार ने कहा कि वह छत्रपति संभाजी का बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मैंने कभी किसी राष्ट्रीय हस्ती के खिलाफ नहीं बोला... बीजेपी मेरे खिलाफ विरोध प्रदर्शन करा रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के राज्यपाल (भगत सिंह कोश्यारी) ने राष्ट्रीय हस्ती के खिलाफ टिप्पणी की है, ऐसे कई बीजेपी के विधायक और नेता हैं जिन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी नहीं मांगी है.’’
Post A Comment:
0 comments so far,add yours