ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 ने एक बार फिर चीन, अमेरिका और जापान में कहर बरपा रखा है. इसे लेकर भारत सरकार पहले ही अलर्ट मोड में आ चुकी है. इस खतरनाक वेरिएंट के केस भारत में भी आ चुके हैं. हालांकि इन देशों के मुकाबले भारत में अब तक कोरोना वायरस को लेकर इस तरह की भयावह हालात नहीं है.
भारत सरकार ने जनवरी में कोविड-19 केस में स्पाइक की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. अब देश में भी कोविड-19 के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भले ही ये केस मामूली संख्या में बढ़े हों, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि राज्यों में इन केस में बढ़ोतरी होती जा रही है. इस वजह से कोरोना की चौथी वेव को लेकर लोगों में कयास तेज होते जा रहे हैं. वहीं इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर देश के कोविड एक्सपर्ट ने जो भविष्यवाणियां की हैं वो लोगों को राहत देने वाली हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours