बीजेपी पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि, बीजेपी से 35 लोग इसके इच्छुक उम्मीदवार हैं. ऐसे में बीजेपी नेतृत्व के सामने यह दुविधा है कि वह किसे उम्मीदवार चुने. इस संबंध में दिल्ली में एक बैठक हुई.
किसे मिलेगा मौका?
विधान परिषद के लिए उम्मीदवारों का चयन करते समय बीजेपी ने कुछ मानक तय किये हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में जिन उम्मीदवारों को फायदा हो सकता है या जो विधानसभा को प्रभावित कर सकते हैं, उन्हें बीजेपी की ओर से मौका दिए जाने की संभावना है.
अगले दो से तीन दिनों में बीजेपी अपने उम्मीदवारों पर मुहर लगा सकती है. खबर है कि विधान परिषद के साथ-साथ कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी रविवार रात अचानक दिल्ली पहुंचे. बताया जाता है कि एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई. इस समय संभावना है कि आगामी विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा होगी.
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार
महाराष्ट्र में अगले दो से तीन दिनों में कैबिनेट का विस्तार होने की उम्मीद है. एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडणवीस और चन्द्रशेखर बावनकुले के दिल्ली दौरे से कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया तेज हो गई है. संभावना है कि बीजेपी मंत्रिमंडल में युवा चेहरों को मौका देगी. इस समय सबकी नजर इस पर है कि शिंदे गुट और अजित पवार गुट से किन विधायकों को मंत्री बनने का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा चर्चा है कि पिछले दो साल से रुकी निगम की नियुक्तियां भी इस समय हो जाएंगी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours