सीएम ने कहा, ''रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रैक से पानी हटाने का काम जारी है और जल्द ही यातायात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. मैंने सभी आपातकालीन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. मैं मुंबई नगर निगम, पुलिस प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं से सहयोग करने की अपील कर रहा हूं.''
स्कूल बंद
अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य और हार्बर कॉरिडोर पर रेल की पटरियों के पानी में डूब जाने से मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं.
बृहन्मुंबई महानगर पालिक (बीएमसी) ने बारिश से बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर सभी बीएमसी स्कूलों, सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है.
मुंबई के कई इलाकों में रात भर में 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जबकि रविवार को ठाणे जिले में 65 मिलीमीटर बारिश हुई है.
अजित पवार ने क्या कहा?
वहीं उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मुंबई में कल रात छह घंटे में 300 मिमी बारिश हुई. यह मुंबई की वार्षिक बारिश का 10 फीसदी है. भारत और दुनिया भर के शहरों की तरह, मुंबई भी जलवायु परिवर्तन से पीड़ित है. हमें जलवायु परिवर्तन के कारण भविष्य में होने वाली पर्यावरणीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुंबई और महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे का निर्माण करना चाहिए.
अजित पवार ने कहा, ''हमें साल के 365 दिन सूखा, बाढ़, तूफान का सामना करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए. साथ ही हमें ऐसी समस्याओं से बचने का भी प्रयास करना चाहिए.''
Post A Comment:
0 comments so far,add yours