महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की श्रमिक शाखा के एक पदाधिकारी पर गुरुवार को राज्य के चंद्रपुर शहर में एक अज्ञात व्यक्ति ने गोलीबारी की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित अमन अंदेवार को नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मनसे कामगार सेना के जिला अध्यक्ष अमन रघुवंशी कॉम्प्लेक्स की लिफ्ट की ओर जा रहे थे, जहां उनका कार्यालय स्थित है, तभी नकाबपोश एक व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी.

गोली लगने के बाद खुद को बचाने के लिए दुकान में घुसे अमन 

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने दो बार गोलीबारी की. एक गोली अमन को छूकर निकल गई, जबकि दूसरी गोली उसकी पीठ में लगी. उन्होंने कहा, ‘‘गोली लगने के बाद अमन खुद को बचाने के लिए उसी परिसर में स्थित एक कपड़े की दुकान में गए और हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर आरोपी की तलाश में निकले, जो तब तक मौके से भाग चुका था. घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई है.

घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और अमन को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें नागपुर स्थानांतरित कर दिया गया.

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग

अमन अंदेवार पर गोलीबारी की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही मनसे जिलाध्यक्ष मनदीप रोडे ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस

पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. रघुवंशी कॉम्प्लेक्स इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. वहीं पीड़ित अमन अंदेवार का नागपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours