गोली लगने के बाद खुद को बचाने के लिए दुकान में घुसे अमन
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने दो बार गोलीबारी की. एक गोली अमन को छूकर निकल गई, जबकि दूसरी गोली उसकी पीठ में लगी. उन्होंने कहा, ‘‘गोली लगने के बाद अमन खुद को बचाने के लिए उसी परिसर में स्थित एक कपड़े की दुकान में गए और हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर आरोपी की तलाश में निकले, जो तब तक मौके से भाग चुका था. घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई है.
घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और अमन को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें नागपुर स्थानांतरित कर दिया गया.
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग
अमन अंदेवार पर गोलीबारी की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही मनसे जिलाध्यक्ष मनदीप रोडे ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. रघुवंशी कॉम्प्लेक्स इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. वहीं पीड़ित अमन अंदेवार का नागपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours