आज के दिन स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा, जिससे व्यापार अच्छा रहेगा. आप भूमि भवन और वाहन की खरीदरी कर सकते हैं. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.
वृषभ राशि (Taurus):
आज के दिन किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. आपके लिए व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत ना करें.
मिथुन राशि (Gemini):
आज के दिन आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आय के नए मार्ग बनेंगे. प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. पूजा-पाठ में आपका मन लगेगा. क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.
कर्क राशि (Cancer):
आज के दिन आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. नए प्रेम का आगमन हो सकता है. स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. क्या न करें- आज के दिन कहीं भी पूंजी का निवेश ना करें.
सिंह राशि (Leo):
आज के दिन प्रेम में कलह होने की संभावना है. संतान से थोड़ी दूरी रहेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा और धन की आवक बढ़ेगी. व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अत्यधिक सोच का शिकार ना बनें.
कन्या राशि (Virgo):
आज के दिन रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आय के नए -नए स्त्रोत बनेंगे. हालांकि प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. संतान से सहयोग मिलेगा. पूजा-पाठ में आपका मन लगेगा. क्या न करें- आज के दिन कोई बड़ा निवेश ना करें.
तुला राशि (Libra):
आज के दिन आपके धन की आवक बढ़ेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है, जिससे मन परेशान रहेगा. कुटुम्बों में वृद्धि होगी. क्या न करें- आज के दिन संतान से दूरी ना बढ़ने दें.
वृश्चिक राशि (Scorpio):
लंबे समय से रुका हुआ कार्य गति पकड़ेगा. नौकरी-व्यापार अच्छा चलेगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. प्रेम और संतान से सहयोग मिलेगा. धार्मिक कार्यों की ओर आपका रूझान बढ़ेगा. क्या न करें- आज किसी को धन उधार देने से बचें
धनु राशि (Sagittarius):
आज के दिन व्यवसायिक सफलता मिलेगी. जीवन में नए प्रेम का आगमन हो सकता है. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. धन-धान्य और भौतिक सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहेगी. क्या न करें- आज के दिन पूंजी का निवेश ना करें.
मकर राशि (Capricorn):
आज के दिन आपके धन की आवक बढ़ेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. आज कोई गुड न्यूज सुनने को मिल सकती है,जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और घर पर खुशियों का माहौल रहेगा. आपके कुटुम्बों में आपकी वाहवाही होगी. क्या न करें- आज आप वाद-विवाद से बचें.
कुम्भ दैनिक राशि:
आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा, जिससे आपका व्यापार अच्छा रहेगा. भूमि भवन और वाहन की खरीदरी कर सकते हैं. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.
मीन राशि:
आज के दिन आप भावुक बने रहेंगे, लेकिन आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. आपके स्वास्थ्य एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. लेकिन व्यापार ठीक रहेगा. संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन कोई भी नई शुरुआत ना करें.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours