अलीगढ़ जनपद: के थाना हरदुआगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गूंगी माता मंदिर के पास एक अभियुक्त को देशी तमंचा व कारतूस समेत पकड़ा है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि आज मंगलवार की सुबह वह कस्बा चौकी प्रभारी निजामुद्दीन और सिपाही राजकुमार के साथ बैरमगढ़ी रजबहा पुल से आगे गूंगी माता मंदिर की ओर जा रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक को रोक कर तलाशी लेने पर एक देशी 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। तथा पूंछ तास में अपना नाम दीपक पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बरानदी थाना हरदुआ गंज बताया है।
पुलिस ने उक्त अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए जिला कारागार भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours