बकस्वाहा- सकल दिगम्बर जैन समाज बकस्वाहा के तत्वावधान में हो रहे सिद्ध चक्र महामंडल विधान को आचार्य विधासागर के परम शिष्य ब्रह्रचारी राजेन्द्र भईया जी के सानिध्य में कराया जा रहा है 16 तारीख से शुरू श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली ।

आज विधान के तीसरे दिन सुबह 6 बजे से पंडाल में भक्तो की भीड़ लगनी शुरू हो गई सुबह 6:30 पर भगवान का तीन बेदीयो पर बारी बारी अभिषेक ,पूजन  व् संगीतमय आरती हुई तद्पश्चात सौधर्म इंद्र,कुबेर व् सभी इंद्र इंद्रनियो ने भक्ति की उसके उपरान्त विधान के 64 अर्ग चढ़ाये गए व् विधान कार्यक्रम में बने इंद्र सुकमाल जैन,नवनीत जैन,पंकज जैन ,आलोक जैन के साथ साथ सभी इन्द्रो ने भगवान की संगीतमय भक्ति की वहीँ  सकल दिगंबर जैन समाज बम्होरी ,सुनवाहा,मड़देवरा ने विधान कार्यक्रम में सम्मलित हो कर विधान के लिए द्रव्य दान की। वही शाम को संगीतमय आरती व् प्रवचन हुए उसके उपरांत धार्मिक नाटक व् नृत्य कार्यक्रम के साथ तीसरे दिन का विधान संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में नगर व् छेत्रीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours