मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार का बजट सत्र कल से शुरू होगा. बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार है. एक तरफ कांग्रेस जहां किसानों के मुद्दों सहित तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरेगी वहीं सरकार चुनावों को ध्यान में रखकर बजट पेश करेगी.

विधानसभा के बजट सत्र का आगाज सोमवार 26 फरवरी से होगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ बजट का आगाज होगा.

28 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल अठारह बैठकें होंगी. बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय को अभी तक पांच हजार से ज्यादा सवाल, 115 ध्यान आकर्षण, तीन स्थगन प्रस्ताव, 47 अशासकीय संकल्प, 16 शून्यकाल की सूचनाएं मिली है. विधानसभा सत्र में वित्त मंत्री जयंत मलैया 28 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेंगे. इससे पहले बजट के संचालन को लेकर 26 फरवरी का शाम को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक होगी.

इस बजट सत्र में कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. इसी क्रम में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी किसानों की पूर्ण कर्ज माफी की मांग को लेकर दो सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. वे सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में सीधे साइकिल से ही पहुंचेंगे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours