प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च से अब तक चले बजट सत्र का वेतन नहीं लेंगे. यह रकम 79,752 रुपए के करीब है. पीएम मोदी इससे पहले भाजपा सांसदों से संसद में जारी गतिरोध और विपक्ष के हंगामे के चलते काम न होने पर वेतन छोड़ने को कहा था.
अनंत कुमार ने भी छोड़ा वेतन
केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सत्तारूढ़ राजग के सांसद वर्तमान बजट सत्र के उन 23 दिन का वेतन नही लेंगे जब कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के विरोध प्रदर्शन के कारण संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी. कुमार ने संसद के दोनों सदनों में हंगामे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह ‘लोकतंत्र विरोधी’ राजनीति कर रही है.
विपक्ष पहुंचा रहा करदाताओं को आपराधिक क्षति
संसदीय कार्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित होने से रोका जो करदाताओं के धन की ‘आपराधिक क्षति’ है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कई सहयोगी दलों वाले राजग के सांसद सत्र के बाधित हिस्से के लिए अपना वेतन नही लेंगे.
संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भी हंगामा होता रहा. विपक्ष के साथ ही तमिलनाडु की पार्टियों ने वेल में नारेबाजी की और प्रदर्शन जारी रखा. इसके चलते कोई काम नहीं हो सका. राज्य सभा की कार्यवाही तो छह मिनट के अंदर ही स्थगित करनी पड़ी. वहीं लोकसभा चार मिनट के अंदर ही पहले दोपहर तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी.
लोकसभा की कार्रवाई स्थगित करने से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह सरकार के खिलाफ दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को भी नहीं ले सकती हैं क्योंकि सदन व्यवस्था में नहीं है. यह सत्र शुक्रवार को समाप्त हो रहा है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours