सभी जानते हैं कि कॉमेडियन कपिल शर्मा और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त हैं, सलमान कपिल के लिए कई बार उनके शो पर आए हैं और बदले में कपिल ने भी सलमान के लिए बिग बॉस के घर में होस्टिंग की है. लेकिन इस बार मामला ज़रा आगे बढ़ गया.

दरअसल कपिल शर्मा के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से एक अपशब्द भरा ट्वीट आया और इसके बाद ऐसे ट्वीट्स की झड़ी लग गई. शाम लगभग 4 बजे किए गए इन ट्वीट्स पर कई लोगों के रिएक्शन भी आए. कपिल बेहद भद्दी भाषा में ट्वीट करते हुए सलमान को दी गई सज़ा के बारे में बात कर रहे थे. वो इस सज़ा का विरोध कर रहे थे और सिस्टम को खराब बता रहे थे.

ट्वीट की भाषा से ऐसा नहीं लगा कि ये कपिल ने किए होंगे, हालांकि कपिल के मैनेजर की ओर से इस पर कोई सफाई नहीं दी गई है. कपिल शर्मा ने इन सभी ट्वीट्स को हटा भी दिया है लेकिन कुछ लोगों ने इन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट ले लिए हैं.




कपिल शर्मा शरुआत से सलमान के अच्छे दोस्त हैं और सलमान भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. सलमान की सज़ा के बाद से उनके दोस्तों के बीच काफी उदासी है और सभी कल सलमान की बेल का इंतज़ार कर रहे हैं. फिलहाल मुंबई में अपने शो की शूटिंग में बिज़ी कपिल ने भी शायद इसी उदासी और गुस्से में ये ट्वीट कर दिए होंगे और पछतावा होने पर इन्हें हटा लिया होगा.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours