आईपीएल 11 का आगाज शनिवार यानि 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से होगा. यकीनन आईपीएल की इन दोनों टीमों की भिड़ंत के साथ शुरूआत बेहद ख़ास है, क्योंकि एक तरफ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब तीन बार जीता है तो चेन्नई सुपर किंग्स भी दो टाइटल जीत के साथ लीग की दमदार टीमों में शुमार है. आईपीएल के दस खिताब में से रोहित और धोनी ने पांच अपने नाम किये हैं. अगर दोनों टीमों की बात करें तो आईपीएल 11 के लिए ये पूरी तैयारी के साथ मैदान में हैं. जबकि धोनी और रोहित शर्मा ने आईपीएल में 159-159 मैच खेले हैं यानि अनुभव के लिहाज से भी मामला बराबरी का है.

अगर लोकप्रियता की बात करें तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सर्किट की सबसे मशहूर टीमें हैं, जिनके लाखों करोड़ों फैन्स हैं.

कहां होगा Mumbai Indians बनाम Chennai Super Kings मैच?
दोनों टीमों के बीच आईपीएल 11 का पहला मैच Wankhede Stadium, Mumbai में खेला जाएगा.
क्या समय है Mumbai Indians बनाम Chennai Super Kings मैच का?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शाम 8 बजे शुरू होगा.
यहां देखें आईपीएल के मैचों का लाइव प्रसारण.

सेरेमनी का लाइव प्रसाण Star Sports 1/HD, Star Sports 2/HD, Star Sports 3/HD पर होगा.

 आप यहां देख सकते हैं आईपीएल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.


मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours