पुणे हडपसर पुलिस ने सोमवार को बी.कॉम प्रथम वर्ष के एक छात्र को 13 स्मार्टफोन और एक लैपटॉप चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। छात्र ने ये सब अपने साथियों से कॉलेज में चुराया था। उसने बताया है कि पैसों की जरूरत के चलते उसने ऐसा किया।

चोरियां 15 मार्च से सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच हुईं, जब छात्र एग्जाम दे रहे होते थे और उनके बैग क्लास के बाहर रखे होते थे। चोरी के बाद वह सामान बेचने की कोशिश में लोगों से बात करता था। एक दिन पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी छात्र एक ग्राहक से मिलने जा रहा है। पुलिस ने जाल बिछाया और छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चोरी के स्मार्टफोन बरामद किए गए। बाद में उसके घर की तलाशी में 12 और स्मार्टफोन पाए गए। 

किसी ने नहीं की पुलिस में शिकायत 
आरोपी छात्र सुनील से जब पूछताछ की गई तो वह नहीं बता पाया कि उसके पास इतने फोन कहां से आए। पूछताछ के दौरान वह टूट गया और उसने कॉलेज से फोन और लैपटॉप चुराने की बात कबूल कर ली। हालांकि, पुलिस को हैरानी हुई कि किसी भी छात्र ने उनका सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बताया गया कि स्मार्टफोन्स के मालिकों का पता लगाया गया है और सुनील के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 

सुनील ने पुलिस को बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने चोरी का कदम उठाया। उसका परिवार गरीब है। उसके पिता का निधन हो चुका है और उसकी मां घर के काम करके सुनील, उसकी पांच बहनों और एक भाई का पालती हैं। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours