आईपीएल सिर्फ बेहतरीन, रोमांचक क्रिकेट के लिए नहीं जाना जाता. आईपीएल में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं जो अकसर सभी को चौंका देती हैं. कुछ ऐसा ही राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच चल रहे मुकाबले के दौरान हुआ. आईपीएल में बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट काम कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आईपीएल शो होस्ट कर रही मयंती लैंगर के सामने कोट उतार फेंका.
दरअसल 18वें ओवर में बारिश ने राजस्थान और दिल्ली के मैच में खलल डाला और मैच रोक दिया गया. इसके बाद मयंती लैंगर पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी डीन जोंस और ब्रेट ली के साथ मैच पर चर्चा कर रही थीं. इसी दौरान शमी की गेंदबाजी पर चर्चा हुई और ब्रेट ली उनके एक्शन पर कुछ अहम बातें बताने लगे. ब्रेट ली ने अपनी बात ढंग से समझाने के लिए एक डेमो करना शुरू किया, लेकिन कोट की वजह से वो ढंग से डेमो नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में ब्रेट ली ने आव देखा ना ताव, उन्होंने बीच सेट में ही अपना कोट उतार फेंका, जिसे देख मयंती लैंगर और डीन जोंस मुस्कुराने लगे.
आपको बता दें आईपीएल की सबसे हॉट एंकर और अपने क्रिकेट ज्ञान से हर किसी का दिल जीत लेने वाली मयंंती लैंगर की पहचान एक क्रिकेटर के वाइफ के रूप में भी है. मयंती लैंगर टीम इंडिया के लिए खेले चुके ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं. मयंती लैंगर टीवी एंकरिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. मयंती लैंगर फुटबॉल वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स की भी एंकरिंग कर चुकी हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours