नई दिल्ली I विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद मुखर दिखे और 90 मिनट के भाषण विपक्ष को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम चौकीदार भी हैं, भागीदार भी लेकिन ठेकेदार नहीं हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम चौकीदार भी हैं, भागीदार भी हैं, लेकिन आपकी तरह हम सौदागर नहीं हैं, ठेकेदार नहीं हैं. किसानों के, हम देश के नौजवानों के सपनों, 115 जिलों के विकास के सपनों, और मेहनतकश मजदूरों के भागीदार हैं और आगे भी रहेंगे. हमें इस बात पर गर्व है.'
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के भाषण पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, 'आज यहां एक बात और कही गई कि पीएम अपनी आंख में मेरी आंख भी नहीं डाल सकते. माननीय अध्यक्ष महोदय सही है, हम कौन होते हैं, जो आपकी आंख में आंख डाल सकें, कोई गरीब मां का बेटा, पिछड़ी जाति का है. आप नामदार हैं, हम कामगार हैं, आंख में आंख नहीं डाल सकते.'
कांग्रेस की परंपरा का जिक्र करते हुए मोदी ने आगे कहा, 'इतिहास गवाह है कि सुभाष चंद्र बोस ने कभी ये कोशिश की, मोरार जी देसाई गवाह हैं, जयप्रकाश नारायण ने की, चौधरी चरण सिंह ने कोशिश की, सरदार पटेल ने कोशिश की, लेकिन उनके सथ क्या किया गया. चंद्रशेखर जी, प्रणब मुखर्जी ने कोशिश की और उनके साथ क्या किया गया. शरद पवार ने कोशिश की लेकिन उनके साथ क्या किया गया.'
मोदी ने कहा, 'सभी जानते हैं कि आंख में आंख डालने वालों को कैसे अपमानित किया जाता है. हम तो कामदार हैं, भला हम नामदार के आंख में आंख कैसे डाल सकते हैं. आंखों की बात करने वालों की आंखों की हरकतों ने, आज टीवी पर पूरा देश देख रहा है. ये आंखों का खेल है.'
विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक मत कहिए. हम अपने सैनिकों की शहादत का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने देश को जुमले दिए. पीएम मोदी 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा किया था, लेकिन दिया सिर्फ 4 लाख युवाओं को. चीन 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है और आप 400 युवाओं को 24 घंटे में रोजगार देते हो. कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ, कभी कहते हैं कि दुकान खोलो. यही बीजेपी का खोखलापन है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours