क्राइम रिपोर्टर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - वासिम अली
घेराव घेराव घेराव
दुर्ग साइंस कॉलेज का घेराव
आज छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जे के दुर्ग शहर कार्यकारी अध्य्क्ष हिमांशु सिंह के नेतृत्व में साइंस महाविद्यालय में समस्यों को लेकर 4 सूत्रीय मांग पर जोरदार प्रदर्शन कर प्राचार्य ज्ञापन सौपा और उक्त माँगो और समस्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि1. बी.कॉम,बी.एस.सी व एम.एस.सी में सीटों की वृद्धि की जाये और अच्छे प्रतिशत वाले छात्रों को महाविद्यालय में दाखिला मिल सके 2.महाविद्यालय में एक ही फीस काउंटर है जिसके कारण छात्रों को फीस जमा करने में बहुत लम्बी लाइन लगाना पड़ता है जिसके कारण छात्रों को समस्यों का सामना करना पड़ता है एक और फीस काउंटर खोला जाये जिससे छात्रों की असुविधा न हो 3.महाविद्यालय में पार्किंग की व्यवस्था ठीक ढंग से हो छात्रों के सुविधानुसार हो 4.बारिश के समय महाविद्यालय परिसर में पानी जमा हो जाता है जिसके कारण छात्रों को आने जाने में काफी समस्यों का सामना करना पड़ता है आज छत्तीसगढ़ छात्र सगठन जे के छात्रों की समस्यों को ध्यान में रखते हुए 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया और प्राचार्य महोदय ने हमें आसवासन दिया की सभी मांगे 10 से 15 के भीतर पूण की जाएगी और हिमांशु सिंह ने प्राचार्य महोदय को शाम के समय महाविधायल परिसर में होने वाली अव्यवहारिक गतिविधियों से भी अवगत कराया और इस विषय मे पुलिस प्रशासन ने हमारा समर्थन किया और गस्त बढ़ाने की बात कही और छत्तीसगढ़ छात्र संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु सिंह ने कहा अगर साइंस महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पूरा नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा आज के प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जे के वैशाली नगर अध्यक्ष अंकित सिंह दुर्ग ग्रामीण कार्याकरी अध्यक्ष अक्षय श्रीवास दुर्ग उपाध्यक्ष आशुतोष महासचिव निरंजय दुबे राशिद आलम मोहित आतिफ जोएल दादू सलमान जितेंद्र एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours