इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने वाले प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाज़ लोकेश राहुल के लिए यह सैकड़ा काफी अहमियत रखता है क्योंकि काफी समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतक के सूखे की बात उनके दिमाग में चल रही थी.

राहुल ने 54 गेंद में नाबाद 101 रन बनाकर भारत के लिए जीत की राह आसान कर दी जिससे उन्होंने घरेलू टीम के खिलाफ 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.राहुल ने अपने सीनियर साथी दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई डाट टीवी को दिए साक्षात्कार के दौरान कहा, "यह काफी संतोषजनक है. मैंने कुछ अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं लेकिन यह मेरे लिए काफी अहमियत रखता है. यह काफी विशेष है क्योंकि पिछला अंतरराष्ट्रीय शतक मैंने दो साल पहले लगाया था.राहुल ने इससे पहले शतक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में लगाया था जिसमें उन्होंने 2016 में चेन्नई में 199 रन बनाए थे

उन्होंने कहा, "मैं आईपीएल और टेस्ट मैचों में अर्धशतक बना रहा था और वनडे टीम से अंदर-बाहर रहा. पिछले एक या डेढ़ साल से चोटों से जूझ रहा था जो काफी कठिन हो रहा था. इसलिए यह पारी मेरे लिए काफी अहम है."
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours