श्रीनगर I भारत और चीन की सेनाओं ने शांति बनाए रखने और वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास कामकाजी स्तर पर संबंधों को सुधारने के लिए आपसी इच्छा जाहिर की है.
श्रीनगर के रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमाई अधिकारियों की पूर्वी लद्दाख में रस्मी बैठक हुई. यह बैठक पूर्वी लद्दाख में चुशुल-मोल्डो और डीबीओ-टीडब्ल्यूडी भेंट बिंदुओं पर भारतीय बीपीएम कुटियों में हुई.
इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व ब्रिगेडियर वीके पुरोहित और कर्नल अनिल कुमार शर्मा कर रहे थे जबकि चीनी शिष्टमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ कर्नल वांग जुन जियान तथा लेफ्टिनेंट कर्नल ली मिंग जू कर रहे थे.
कालिया ने बताया कि इस औपचारिक बैठक के दौरान दोनों पक्ष के सैनिकों ने भारतीय राष्ट्र ध्वज को सलामी दी. इसके बाद दोनों शिष्टमंडलों के प्रमुखों की ओर से औपचारिक संबोधन हुआ और फिर बधाईयां दी गई और बाद में धन्यवाद ज्ञापन का कार्यक्रम हुआ.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours