भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्‍ट के तीसरे दिन लंच में बीफ परोसे जाने पर विवाद हो गया है. तीसरे दिन लंच के दौरान मीनू में 'ब्रेज्‍ड बीफ पास्‍ता' भी शामिल था. बीसीसीआई ने ट्वीट कर लंच के मीनू की फोटो पोस्‍ट की थी. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि इसमें मांस गाय का था या भैंस का. क्‍योंकि भैंस के मांस के लिए भी बीफ शब्‍द का इस्‍तेमाल होता है.

इस डिश के अलावा मीनू में ग्रिल्‍ड चिकन, दाल मखनी, बटरनट स्‍क्‍वेश सूप, चिकन टिक्‍का करी जैसा खाना भी तैयार किया गया था.

वैसे गौमांस पर भारत में प्रतिबंध है लेकिन इंग्लैंड में यह प्रतिबंधित नहीं है लेकिन भारत के हालातों को देखते हुए हंगामा खड़ा हो सकता है. वैसे सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना भी शुरू कर दिया.
बीसीसीआई लॉर्ड्स टेस्‍ट के दौरान रोजाना लंच के डिश के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर रहा है. इसमें शकरकंद और नारियल सूप, बेक्‍ड सी ब्रीम, चिकन कारबोनारा पास्‍ता, लैम्‍ब धनसक करी, दाल, पालक और गोभी जैसी डिश थीं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours