एशिया कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. सुपर 4 लीग के पहले मैच में भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की. रोहित शर्मा की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदते हुए टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. भारतीय टीम को बांग्लादेश ने सिर्फ 174 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 36.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 83 रन बनाए. ये टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. शिखर धवन ने भी 40 रनों की पारी खेली. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले एम एस धोनी ने भी 33 रन बनाए.

टीम इंडिया की जीत में गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने महज 49.1 ओवरों में 173 रनों पर समेट दिया. भारतीय टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.


बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भुवनेश्वर और बुमराह ने शुरू से कसी हुई गेंदबाजी की. भारत का खाता भुवनेश्वर ने खोला, उन्होंने लिट्टन दास (7) को 15 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा. एक रन बाद बुमराह ने नजमुल हुसैन (7) को भी पवेलियन भेज दिया. इसके बाद जडेजा ने मोर्चा संभाला और शाकिब अल हसन (17), मुश्फीकुर रहीम (21) और मोहम्मद मिथुन (9) को आउट कर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी. महमुदुल्लाह (25) को भुवनेश्वर ने पवेलियन भेजा और फिर जडेजा ने मुसादेक हुसैन (12) को अपना शिकार बना बांग्लादेश को सातवां झटका दिया.

यहां से हसन और मोर्ताजा ने टीम को कुछ हद तक संभाला. मोर्ताजा की पारी का अंत भुवनेश्वर ने 167 के कुल स्कोर पर किया जबकि हसन को बुमराह ने अपना शिकार बनाया. बुमराह ने ही मुस्ताफिजुर रहमान (3) को आउट कर बांग्लादेश की पारी का अंत किया.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours