पाकिस्तान को रौंदने के बाद भारत शुक्रवार को सुपर 4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा जो किसी भी बड़ी टीम को अपने दिन हराने की क्षमता रखता है. इस मुकाबले में टीम इंडिया का लक्ष्य जीत की लय बरकरार रखना होगा. वहीं बांग्लादेश का इरादा बदला लेना होगा. साल 2016 में हुए एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को ही हराकर खिताब जीता था.
टीम इंडिया में किसे मिलेगा मौका?
भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता टीम मैनेजमेंट होगा क्योंकि हार्दिक पंड्या कमर की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जबकि हॉन्ग कॉन्ग और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो दिन खेलने के बाद भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है. अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के भी चोटों के कारण बाहर होने से भारत की परेशानी बढ़ गई है. बायें हाथ के स्पिनर खलील अहमद को भुवनेश्वर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.
महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय हो सकती है और ये देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित उन्हें टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए बुलाकर क्रीज पर अधिक समय बिताने का समय देते हैं या नहीं.
बांग्लादेश भी मजबूत
प्रेरणादायी कप्तान मशरेफ मुर्तजा के मार्गदर्शन में मुशफिकुर रहीम, साकिब अल हसन, महमूदुल्ला रियाध टीम को मजबूती देते हैं. टीम के पास मुस्तफिजुर रहमान और रूबेल हुसैन जैसे दो अच्छे तेज गेंदबाजों के अलावा मुर्तजा और शाकिब जैसे अनुभवी गेंदबाज भी हैं जिससे भारत को बीच के ओवरों में रन बनाने में परेशानी हो सकती है.



Post A Comment:
0 comments so far,add yours