भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियों के रहने की इजाज़त पूरे समय के लिए दी जाए. मौजूदा पॉलिसी के मुताबिक
इसकी समयावधि अभी सिर्फ दो हफ्ते है. इस बारे में जब बीसीसीआई अधिकारियों ने सीओए से बातचीत की तो उन्होंने टीम मैनेजर को औपचारिक अनुरोध करने को कहा.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, "इस बारे में अनुरोध कुछ हफ्तों पहले किया गया था. क्योंकि यह बीसीसीआई की पॉलिसी के फैसले से जुड़ा हुआ है. इसके लिए मैनेजर को पहले औपचारिक अनुरोध देना होगा. अनुष्का कोहली के साथ विदेशी दौरों पर जाती रही हैं. बहरहाल, अब कोहली चाहते हैं कि पुराने नियम खत्म कर दिए जाएं और नए नियम लागू किए जाएं जिनके अंतर्गत पत्नियों को टीम इंडिया के साथ यात्रा करने की इजाज़त हो."
रिपोर्ट के मुताबिक, जैसा कि यह बीसीसीआई पॉलिसी का फैसला है. सीओए इस फैसले को आगे तब तक टाल सकता है जब तक बीसीसीआई की नई बॉडी नहीं बन जाती. मौजूदा समय में खिलाड़ी पत्नियों को दौरे पर दो हफ्ते के लिए ही ले जा सकते हैं. खिलाड़ियों के साथ पत्नियों का दौरे पर जाना हमेशा से सवालों के दायरे में रहा है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours