मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर अलग-अलग अपडेट सामने आ रहे हैं. शुरुआत में कहा जा रहा था कि शादी इटली में होगी. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स कुछ और ही कह रही हैं. आजतक पर छपी एक खबर की मानें तो शादी इटली में नहीं बल्कि भारत में ही होगी. शादी का वेन्यू बदलने की वजह परिवार वालों को हो रही परेशानी बताई जा रही है.

खबर है कि परिवार के कुछ लोगों को इटली का सफर करना मुश्किल साबित हो रहा था. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए शादी का वेन्यू बदल दिया गया. अब ये शादी मुंबई में होगी. रिपोर्ट के अनुसार संगीत, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन समेत सभी रस्में मुंबई में ही होंगी.

बता दें कि मुंबई के साथ-साथ बेंगलुरु में भी रिसेप्शन होगा. रिसेप्शन के बाद कुछ दिनों का ब्रेक लेकर रणवीर अपनी आने वाली फिल्म सिंबा के प्रमोशन में जुट जाएंगे. रणवीर की 'सिंबा' दिसंबर 28 तारीख को रिलीज होने वाली है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours