दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं और पद्मावत, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों से लोग उनकी खूबसूरती के लोग कायल हो गए हैं. लेकिन इस बार दीपिका अपनी खूबसूरती को किनारे रखने का फैसला कर चुकी हैं.

दीपिका पादुकोण एक फिल्म में जल्द ही एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का रोल निभाने वाली हैं और इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के साथ वो इस फिल्म के निर्माता के तौर पर भी नजर आएंगी.

'पद्मावत' के बाद दीपिका पादुकोण काफी समय बाद किसी फिल्म को लेकर चर्चा में आई हैं.रानी पद्मावती की तरह ही उनका यह किरदार भी चुनौतियों से भरा हुआ होगा. अभी तक इस फिल्म के लिए अन्य स्टारकास्ट का एलान नहीं किया गया है. लेकिन दीपिका के किरदार को लेकर थोड़ी जानकारी सामने आयी है. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म एक बायोपिक होगी जो एसिड अटैक सर्वायवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है.
हाल ही में अक्षय कुमार के द्वारा लक्ष्मी को मदद भेजे जाने के बाद लक्ष्मी चर्चा में आ गईं थीं. 15 साल की लक्ष्मी पर एक सिरफिरे आशिक ने तेजाब फेंक दिया था.

इसके बाद उन्होंने एसिड अटैक्स के खिलाफ अभियान शुरू कर दिए और कई एसिड अटैक की शिकार महिलाओं की मदद भी की. इस काम ​के लिए उन्हें अमेरिकी संस्था की ओर से इंटरनेशनल वुमन ऑफ़ करेज अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था.

दीपिका अगर इस फिल्म में काम करती हैं तो पहली बार किसी अभिनेत्री द्वारा एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाया जाएगा. इस फिल्म में दीपिका बतौर निर्माता भी अपने नए करियर की शुरुआत करेंगी तो इस फिल्म के बारे में और जानना दिलचस्प होगा.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours