मुंबई I बीसीसीआई को उम्मीद है कि मुंबई क्रिकेट संघ भारत और वेस्टइंडीज के बीच 29 अक्टूबर को वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा हालांकि राज्य इकाई ने इसके आयोजन में कुछ समस्याओं का हवाला दिया है.
एमसीए अधिकारियों ने मंगलवार को बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इनमें एमसीए का बैंक खाता संचालित नहीं कर पाने और स्टेडियम में विज्ञापन अधिकारों के लिये निविदा सूचना जारी नहीं करना शामिल है.
एमसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के आग्रह पर एमसीए के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रबंधन समिति के कुछ सदस्यों ने उनसे मुलाकात की और उन्हें बैंक खाता संचालित नहीं कर पाने और मैच के लिये निविदा जारी नहीं करने की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया.’
उन्होंने कहा, ‘हमने 29 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिये अभी तक स्टेडियम के अंदर विज्ञापन, खानपान, साफ-सफाई, निजी सुरक्षा आदि के लिये निविदा नहीं दी है.’
सीओए के प्रमुख विनोद राय ने हालांकि कहा कि जल्द ही उपयुक्त समाधान निकल आएगा.
राय ने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मुंबई का वनडे स्थानान्तरित किया जाएगा. हां, उन्होंने कुछ मसले उठाये हैं और मुझे विश्वास है कि हम कुछ उपयुक्त समाधान निकाल लेंगे.’
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘एमसीए सचिव उन्मेष खानविलकर और एक अन्य सदस्य ने भारत-वेस्टइंडीज मैच के लिये तदर्थ समिति गठित करने के लिये मुंबई उच्च न्यायालय की शरण ली लेकिन उच्च न्यायालय ने उसने उच्चतम न्यायालय के पास जाने के लिये कहा. याचिकाकर्ता उन्मेष खानविलकर और गणेश अय्यर ने अभी तक फैसला नहीं किया है कि वे उच्चतम न्यायालय जाएंगे या नहीं.’
अधिकारी ने कहा कि वनडे मैच के आयोजन के लिये उच्चतम न्यायालय के पास जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours