वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया इस टीम से वनडे और टी20 सीरीज में भी भिड़ने वाली है. विंडीज ने टी20 टीम के लिए तो थोड़ी मजबूत टीम चुनी है लेकिन वनडे सीरीज में मेहमान टीम ने अपने स्क्वाड में बेहद ही गैरअनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी खासकर जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं वो वनडे सीरीज में आराम करेंगे. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
रोहित करेंगे कप्तानी, होगा आखिरी प्रयोग
विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर विराट कोहली आराम करते हैं तो रोहित शर्मा एक बार फिर कमान संभाल सकते हैं. वहीं सेलेक्टर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ इंडिया ए और इंडिया बी में खेल रहे खिलाड़ियों को भी मौका दे सकते हैं.
दरअसल विंडीज सीरीज वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज है जिसमें वो प्रयोग कर सकती है. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और उसके बाद उसे न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहां टीम इंडिया शायद ही प्रयोग करे.
प्रयोग हुए तो किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?
टीम इंडिया के सेलेकटर्स ने अगर वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में प्रयोग किए तो कई युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है. रिषभ पंत को वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है. टी20 सीरीज में भी वो खेल सकते हैं.
हालांकि टीम इंडिया धोनी को भी टीम में रखेगी क्योंकि वो टेस्ट से संन्यास के बाद से काफी कम क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है. यही नहीं सीनियर खिलाड़ी आर अश्विन को भी एक बार फिर वनडे सीरीज में आजमाया जा सकता है. क्योंकि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में अश्विन का अनुभव काफी काम आ सकता है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours