मुंबई: कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा जल्द ही बतौर प्रोड्यूसर दस्तक दे रहे हैं। वे पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मनजीत सिंह' लेकर आए हैं। इन दिनों कपिल फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में कपिल को लेक एक खबर सामने आई है। खबरें हें कि की मानें तो कपिल जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ सात फेरे लेने वाले हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो कपिल और गिन्नी इसी साल दिसम्बर के महीने में सात फेरे लेने वाले है। शादी की सारी रस्में अमृतसर में होगी और इसके बाद कपिल-गिन्नी मुंबई में अपने खास दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी करेंगे। खबरें है कि कपिल और गिन्नी की शादी की अलग-अलग रस्में 4 दिन तक चलेगी। पिछले साल ही कपिल ने गिन्नी के साथ अपने रिश्ते को पब्लिकली कबूला था। कपिल ने गिन्नी के साथ की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था कि मैं ये नहीं कहूंगा कि वह मेरी बेटर हाफ है। वह मुझे पूरा करती है। लव यू गिन्नी। कृपया आप सभी उसका स्वागत करिए। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं।
फिल्म की बात करें तो फिल्म 'सन ऑफ मंजीत सिंह' में पंजाबी स्टार गुरप्रीत घुग्गी अहम किरदार में हैं। विक्रम ग्रोवर के निर्देशन वाली यह फिल्म 12 अक्तूबर को रिलीज होगी। इसके अलावा खबरें है कि कपिल अक्तूबर में टीवी पर नए शो के साथ वापसी कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours