नई दिल्ली I कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव में वही वादे करेगी जो पूरा कर पाए। पार्टी का घोषणापत्र कैसा हो इसके लिए न सिर्फ अपनों से सुझाव मांगे जा रहे हैं बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों की क्या मांग और राय भी अहमियत रखेगी। पार्टी के नेता अगर चाहते हैं कि उनकी मांग या सुझाव को घोषणापत्र में स्थान मिले तो उसके लिए उन्हें समाधान के साथ प्रक्रिया भी सुझानी होगी जिससे संबंधित वर्ग को लाभ पहुंचाया जा सके। पार्टी ने वेबसाइट  manifesto.nic.in के साथ ही व्हाट्सएप नंबर 7292088245 भी जारी किया है ताकि आम लोग अपने सुझाव पार्टी को दे सके।कांग्रेस घोषणापत्र ड्राफ्ट कमेटी के अध्यक्ष पी. चिदंबरम का कहना है कि पार्टी इस बात का ध्यान रखेगी कि ऐसा कोई वादा नहीं करे जो जुमले की तरह साबित हो। चिदंबरम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा पर कोई हामी नहीं भरी लेकिन कहा कि उनका काम किसानों समेत विभिन्न वर्गों के बीच जाकर उनकी मांग और सुझावों को ड्राफ्ट में शामिल करना है। इसका अंतिम फैसला कांग्रेस कार्यसमिति में होगा। 

लोकसभा चुनाव में विभिन्न दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने और कांग्रेस के अपना अलग घोषणा पत्र तैयार करने पर चिदंबरम ने साफ किया सभी पार्टियों को अपने घोषणा पत्र तैयार करने का अधिकार है। हम कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र तैयार कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार बनने के बाद हम देश का बता तो सकते हैं कि घोषणा पत्र में जो बातें कही हैं उन पर काम करेंगे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours