नई द‍िल्‍ली I कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. शनिवार को बेंगलुरु में उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को देश भर में गली-गली तक ले जाएगी.

कांग्रेस लड़ेगी आपकी लड़ाई
राहुल गांधी ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को एयरोस्पेस के क्षेत्र में एक 'सामरिक संपत्ति' बताते हुए मोदी सरकार पर इस सरकारी कंपनी को नष्ट करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने एचएएल के कर्मचारियों से कहा, "राफेल आपका अधिकार है. हम इस मुद्दे को भारत की गली-गली में ले जाएंगे, हम एचएएल के साथ खड़े होंगे और यह लड़ाई लड़ेंगे, हम वायुसेना के साथ खड़े होंगे और यह लड़ाई लड़ेंगे."

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "आधुनिक भारत के संस्थानों पर हमला किया जा रहा तथा उन्हें नष्ट किया जा रहा. राफेल आपका अधिकार है, आप 78 साल पुरानी कंपनी हैं. आप 70 साल से अधिक समय से काम करते आ रहे हैं. यदि कोई यह सोचता है कि वे आपकी कब्र पर खड़े हो कर अपना भविष्य बना सकते हैं, तो ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. सरकार का यह कहना पूरी तरह से हास्यास्पद है कि HAL के पास जरूरी अनुभव नहीं है."

राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर आरोप लगाया, "वह फ्रांस गईं हैं ताकि वहां इसे (सौदे में कथित भ्रष्टाचार को) ढंका जा सके, लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि सच्चाई सामने आ रही है. मैं बहुत स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि भ्रष्टाचार हुआ है, रिश्वतखोरी हुई है, 30 हजार करोड़ रुपए लिए गए और अनिल अंबानी को दिए गए. यह पैसा एचएएल के कर्मचारियों से छीना गया."

देश HAL का कर्जदार
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "जिन लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, जो लोग इस देश के लिए खड़े रहे, वे भावनात्मक रूप से परेशानी महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनका अपमान किया गया है. एचएएल ने देश के लिए शानदार काम किया है और हमारी हिफाजत करने और एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण देने के लिए देश इसका कर्जदार है. मैं समझता हूं कि आपको तकलीफ पहुंची है और मैं आपकी अहसजता की इस स्थिति में आपके साथ खड़ा होना चाहता हूं. एचएएल के पास राफेल बनाने की क्षमता है लेकिन रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी को नष्ट करने की कोशिश की जा रही. इसके कर्मचारी आहत और निराश महसूस कर रहे हैं."

राहुल ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा, "वे एचएएल के पास अनुभव की कमी के बारे में बात करती हैं लेकिन क्या उन्होंने अनिल अंबानी के अनुभव के अभाव के बारे में कुछ कहा है, जिन्होंने अपने जीवन में कभी एक विमान तक नहीं बनाया है. एचएएल के पास कोई कर्ज नहीं है जबकि अनिल अंबानी पर 45,000 करोड़ रुपए का कर्ज है. एचएएल 78 साल से काम कर रही है. वहीं, अनिल अंबानी की कंपनी 12 दिन पुरानी है. इसलिए उन्होंने (सीतारमण) ने उस व्यक्ति के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की जिसे अनुबंध मिला है. उन्हें एचएएल के अनुभव के बारे में बोलना होगा."

राहुल ने राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी दसॉ एविएशन के साथ हुए इस सौदे में अनिल अंबानी की कंपनी को प्राथमिकता देकर एचएएल की अनदेखी की गई.
गौरतलब है कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस, मोदी  सरकार पर इस सौदे से अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस लिमिटेड को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस इस बारे में भी जवाब मांग रही है कि सरकारी कंपनी एचएएल को इस सौदे में शामिल क्यों नहीं किया गया, जैसा कि संप्रग सरकार के दौरान सौदे को अंतिम रूप दिए जाने के दौरान था. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एचएएल को अनुबंध नहीं देकर कर्नाटक के लोगों से रोजगार छीनने का आरोप लगाया है. 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours