मुंबईः सोना महापात्रा ने कुछ दिनों पहले #MeToo मूवमेंट के तहत कैलाश खैर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इस दौरान उन्होंने अनु मलिक के बारे में भी बात करते हुए उनके महिला सिंगर्स के प्रति अजीब व्यवहार के बारे में जिक्र किया था।
उन्होंने इस ओर भी इशारा किया था कि अनु मलिक महिलाओं से सेक्शुअल फेवर पाने की कोशिश करते हैं। अब अनु मलिक पर एक और महिला ने आरोप लगाया है। सिंगर श्वेता पंडित ने बुधवार को उनपर आरोप लगाया कि जब वह नाबालिग थीं तो मलिक ने उनका उत्पीड़न किया था। ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट में गायिका ने मलिक पर बच्चों के प्रति यौन आकर्षण रखने और यौन-उत्पीड़क होने का आरोप लगाते हुए कहा कि संगीतकार ने उनके साथ दुर्व्यवहार तब किया जब वह हिन्दी म्यूजिक इंडस्ट्री में नई थी। पंडित ने कहा, ''यह वर्ष 2000 था जब मुझे ‘मोहब्बतें’ फिल्म में मुख्य गायिका के तौर पर लांच किया गया और मैं इस कामयाबी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे अच्छे गीत हासिल करने की कोशिश कर रही थी।''
उन्होंने कहा कि वह संगीतकार की प्रशंसक थीं। 2001 के मध्य में मलिक के प्रबंधक ने उन्हें अंधेरी के एम्पायर स्टूडियो में उनसे मिलने के लिए फोन कर बुलाया तो वह रोमांचित हो गईं। गायिका ने कहा, ‘‘जब मैं और मेरी मां मॉनीटर कक्ष में पहुंचे तो वह (मलिक) ‘आवारा पागल दीवाना’ फिल्म के लिए सुनिधि और शान के साथ समूह गीत रिकॉर्ड करा रहे थे। उन्होंने एक छोटे कैबिन में इंतजार करने को कहा। वहां सिर्फ मैं और वह थे।’’
मलिक ने पंडित की आवाज परखने के लिए उनसे कुछ पक्तियां गाने को कहा। पंडित ने कहा, ‘‘ मैंने इतना अच्छा गाया कि उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हें सुनिधि और शान के साथ यह गाना दूंगा, लेकिन पहले मुझे एक किस दो।’ फिर वह मुस्कुराया। मैं इसे सबसे भयानक मुस्कुराहट के तौर पर याद करती हूं। मैं सन्न रह गई और चेहरा पीला पड़ गया। मैं तब सिर्फ 15 साल की थी और स्कूल में पढ़ती थी।’’
Post A Comment:
0 comments so far,add yours