नई दिल्ली I वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल द्वारा प्रति व्यक्ति औसत खर्च (अर्पू) की श्रेणी में कम खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके मुताबिक ऐसे लोग जो हर महीने नेटवर्क पर 35 रुपये से कम खर्च करते हैं, उनका मोबाइल कनेक्शन बंद किया जा सकता है। 
एक अनुमान के मुताबिक यदि ऐसा हुआ तो इन कंपनियों के करीब 20 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं का मोबाइल कनेक्शन बंद किया जा सकता है। 
फिलहाल जहां एयरटेल के करीब 10 करोड़ उपभोक्ता इस दायरे में आ रहे हैं तो वहीं वोडाफोन आइडिया के करीब 15 करोड़ उपभोक्ताओं का कनेक्शन बंद हो सकता है। 

भारती एयरटेल ने 35 रुपये से शुरू होने वाले सात प्लान बाजार में उतारे हैं वहीं, वोडाफोन ने इस तरह के पांच प्लान जारी किए हैं। 

भारती एयरटेल के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर (भारत और दक्षिणी एशिया) गोपाल वित्तल ने कहा, 'वायरलेस में हमारे करीब 330 मिलियन उपभोक्ता हैं, लेकिन यदि आंकड़ों को देखें तो बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं जो इस श्रेणी के बहुत निचले स्तर पर हैं।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours