नई दिल्ली: चुनावों के समय कांग्रेस पार्टी एक बार फिर विवादों में फंसती दिख रही है। एक बीजेपी नेता ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें राजस्थान के एक कांग्रेस नेता ने 'भारत माता की जय' के नारे को रोक 'सोनिया गांधी' और 'राहुल गांधी' की जय के नारे लगवाए। वीडियो में बीकानेर में कांग्रेस नेता बीडी कल्ला के समर्थकों ने रविवार रात को 'भारत माता की जय' के नारे को बीच में रोकने के बाद 'सोनिया गांधी जिंदाबाद' और 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारे लगाए।
अब इसी पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस नेता 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं को रोक कर सोनिया गांधी की जय' के नारे लगाने को बोलते हैं। कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि वो बार-बार अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए देश का अपमान करती है। यह कांग्रेस की कुत्सित मानसिकता का एक और परिचायक है।
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'कांग्रेस नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मुस्लिम इलाके में 'भारत माता की जय' नारा लगाने से अपने पार्टी नेता को रोक दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हैं तो हम मुस्लिम वोटों को खो देंगे। उन्होंने उनसे कहा कि भारत माता की जय की बजाए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अहमद पटेल जिंदाबाद बोलो।'
बीकानेर के पांच बार विधायक कल्ला ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री जैसे कई शीर्ष पार्टी पदों पर कार्य किया है। हालांकि, वो उसी विधानसभा से पिछले दो विधानसभा चुनाव हार गए और उनका नाम कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची से अनुपस्थित था।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours