लखनऊ: मंगलवार को प्रयागराज की धरती ऐतिहासिक घटना की गवाह बनी। यूपी सरकार का वहां दरबार लगा और कई अहम फैसले लिए गए। यही नहीं खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सहयोगियों के संग संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन का उन्हें इंतजार था। प्रदेश सरकार आस्था और सियासत के बीच एक समन्वय चाहती है ताकि समाज में समभाव के साथ योजनाएं सबके घरों को उजाले से भर दे। लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर ने योगी मंत्रिमंडल की इस कवायद पर तंज कसा। 

शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं, इस संगम में सब नंगे हैं, जय गंगा मैया की। शशि थरूर का ट्वीट इसलिए भी अहम है क्योंकि यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संगम में डुबकी लगाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगी। 

संगम में स्नान की फोटो उत्तर प्रदेश प्रशासन ने सोशल मीडिया पर शेयर किए जिसमें मुख्यमंत्री कैबिनेट के साथ नहाते हुए नजर आ रहे हैं। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कुछ दिन पहले ही संगम में डुबकी लगाई थी। ये बात अलग है कि योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि संगम किनारे कैबिनेट की बैठक करने से प्रदेश के लोगों का भला नहीं होगा। 

योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया। 600 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। छह लेन वाले गंगा एक्सप्रेसवे को तैयार करने में तकरीबन 36 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours