नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि अगर पाकिस्तान पड़ोसी देश पर एक भी परमाणु हमला करता है तो भारत 20 (परमाणु) बमों से हमला करके हमें खत्म कर सकता है। कराची स्थित समाचार पत्र डॉन के अनुसार, शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान संबंध फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि परमाणु हमला नहीं होगा।'

उन्होंने कहा, 'अगर हम भारत पर एक परमाणु बम से हमला करते हैं, तो पड़ोसी देश 20 बमों से हमला करके हमें खत्म कर सकता है। तब एकमात्र उपाय यह है कि हमें पहले उन पर 50 परमाणु बमों से हमला करना चाहिए ताकि वे हमें 20 बमों से न मार सकें। क्या आप पहले 50 बमों के साथ हमला करने के लिए तैयार हैं? यह इतना सरल नहीं है। ऐसी बात मत करो। हमेशा एक सैन्य रणनीति होती है।'

उन्होंने कहा, 'इसी तरह की स्थिति 2002 में पैदा हुई थी जब भारत ने अपनी सेना, नौसेना और वायु सेना को 10 महीने के लिए पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया था। हालांकि भारत को कोई साहसिक कदम उठाने का साहस नहीं मिला और पाकिस्तान की तत्परता को देखकर बलों को वापस बुलाना पड़ा।'

पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि भारत को कश्मीर में कुछ क्षेत्रों में फायदा है और वह सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है, लेकिन पाकिस्तान को भी कई अन्य क्षेत्रों में फायदा है। उन्होंने भारत के किसी भी संभावित कदम से निपटने के लिए समय से पहले पाकिस्तान सेना को तैयार रहने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारत कश्मीर में कोई हमला करता है, तो पाकिस्तान सिंध और पंजाब के अन्य इलाकों में जवाब दे सकता है और उन्हें सबक सिखा सकता है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours