नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली लगभग हर मैच में एक नया कीर्तिमान अपने नाम करते जा रहे हैं। विशाखापत्तनम में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच में उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया। विराट ने इस मैच में 24 रन की पारी खेली लेकिन उन्होंने जैसे ही अपनी पारी में 12 रन बनाए वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट ने ये कमाल की उपलब्धि कंगारू टीम के खिलाफ हासिल की और क्रिकेट के सबसे छोेटे प्रारूप में विराट ने इस टीम के खिलाफ अब तक कुल 512 रन बना लिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ये हैं।
विराट कोहली विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया- 512 रन
मार्टिन गप्टिल विरुद्ध पाकिस्तान- 463 रन
पी स्टारलिंग विरुद्ध अफगानिस्तान- 461 रन
मो. शहजाद विरुद्ध आयरलैंड- 436 रन
आरोन फिंच विरुद्ध इंग्लैंड- 425 रन
मार्टिन गप्टिल विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका- 424 रन
परेरा को विराट छोड़ सकते हैं पीछे
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विराट को कंगारू टीम के खिलाफ खेलना काफी पसंद है। विराट अब तक कंगारू टीम के खिलाफ 14 टी 20 मैचों में 61 की शानदार औसत से कुल 512 रन बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विराट ने अब तक किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5 अर्धशतक लगाए हैं जो किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ T20 में संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। विराट के अलावा श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल परेरा ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 5 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में अगर विराट अगर दूसरे टी 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाते हैं तो वो कुसल परेरा से आगे निकल जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours