कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश से पाकिस्तान से जुड़ी हर एक चीज को बाहर किया जा रहा है। वहीं हर बार की तरह पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया है कि इस हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है अगर किया है तो सबूत दिखाएं। अब इस पर जावेद अख्तर ने ट्वीट कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को करारा जवाब दिया है।
हाल ही में पाकिस्तान के पीएम ने भारत को लेकर पैगाम देते हुए कहा कि इस हमले में पाकिस्तान का बिल्कुल भी हाथ नहीं है। अगर भारत के पास कोई सबूत है कि यह हमला पाकिस्तान की तरफ से हुआ है तो हमें दिखाए, हम दोषियों को कड़ी सजा देंगे।
अब इस पर जावेद अख्तर ने ट्वीट कर पीएम इमरान खान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि इमरान खान ने नो बॉल फेंकी हैं। वह हर बार यही पूछते हैं कि आपको कैसे पता कि ये हमने किया है।
उन्होंने लिखा कि जब मुंबई में आंतकी हमला हुआ था तो एक पाकिस्तानी टीवी एंकर ने मुझसे पूछा कि आप कैसे कह सकते हैं कि यह हमला पाकिस्तान ने कराया है जबिक इस तरह के हमले कोई भी देश करा सकता है, इस पर मैंने उनसे कहा कि ठीक है मैं आपको तीन च्वाइस दे रहा हूं इनमें से आप किसी एक को चुनिए। पहला- ब्राजील, दूसरा- स्वीडन और तीसरा- पाकिस्तान। बता दें कि जावेद अख्तर का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours