नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद उन्होंने कई देशों को अवगत करा दिया कि भारत, पाकिस्तान के साथ हालात को बिगड़ने नहीं देगा लेकिन उस देश से कोई भी हमला हुआ तो वह चुप नहीं रहेगा।  मोदी सरकार की विदेश नीति पर एक थिंक टैंक को संबोधित करते विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को चिंता है कि भारत स्थिति को खराब करेगा और इस मुद्दे पर कई विदेश मंत्रियों के साथ उनका संवाद हुआ। 
इमरान खान और मसूद अजहर का जिक्र करते हुए हुए सुषमा स्वराज ने कहा, 'इमरान खान बहुत उदारता दिखा रहे हैं, वो तो पीस (शांति) चाहते हैं, मैं कहना चाहती हूं कि अगर इमरान खान इतनी उदारता दिखाना चाहते हैं तो मसूद अजहर हमें सौंप दें, देख लेंगे हम उनकी उदारता। इतने बड़े स्टेट्समैन हैं, इतने बड़े उदार हैं और भारत के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं, शांति चाहते हैं, तो कर दो ना मसूद अजहर को भारत के हवाले।'
उन्होंने कहा, ‘मुझे विदेश मंत्रियों के कॉल आते हैं, जो सबसे पहले पुलवामा हमले पर शोक प्रकट करते हैं फिर एकजुटता प्रकट करते हैं और इसके बाद वे धीरे से कहते हैं कि हमें लगता है भारत स्थिति को नहीं खराब करेगा। इस पर मेरा जवाब रहता है - नहीं। मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि भारत स्थिति को नहीं खराब करेगा लेकिन कोई भी आतंकी हमला हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे क्योंकि पुलवामा हमले को हम अपनी नियति नहीं कह सकते।’
आपको बता दें कि बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन ने वीटो लगाते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की राह एक बार फिर अड़ंगा लगा दिया। यूएनएससी के फैसले लेने से कुछ मिनट पहले चीन ने वीटो का इस्तेमाल करते हुए इस प्रस्ताव को रोक दिया। विदेश मंत्रालय ने चीन के इस कदम पर नाखुशी जताते हुए कहा कि हम निराश हैं। लेकिन हम सभी उपलब्ध विकल्पों पर काम करते रहेंगे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours